\n\n\n\n\n\n\n
BTBazaar

बीपीओ सेक्टर की कंपनी, वन पॉइंट वन सॉल्यूशंस लिमिटेड (One Point One Solutions Limited) ने बीते बुधवार को बाजार बंद होने के बाद अपने शेयरधारकों को बड़ी जानकारी दी थी जिसके बाद से कंपनी का शेयर आज रडार पर है। 

दरअसल कंपनी ने अपने फाइलिंग में बताया कि 11 दिसंबर 2025 को जारी किए गए पोस्टल बैलेट नोटिस में कुछ जरूरी बदलाव किए गए हैं। कंपनी ने 7 जनवरी 2026 को एक Corrigendum (संशोधन सूचना) ई-मेल के जरिए उन सभी शेयरधारकों को भेजी है, जिन्हें पहले पोस्टल बैलेट नोटिस भेजा गया था। यह संशोधन केवल एजेंडा आइटम नंबर 1 की Explanatory Statement से जुड़ा है।

संशोधन के तहत बताया गया है कि प्रेफरेंशियल इश्यू से जुटाई जाने वाली राशि में से ₹20.16 करोड़ सामान्य कॉर्पोरेट जरूरतों के लिए और ₹63.84 करोड़ कंपनी की दुबई स्थित पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी में निवेश के लिए उपयोग किए जाएंगे। यह राशि 11 जून 2028 तक इस्तेमाल की जाएगी। जब तक पूरी राशि का उपयोग नहीं हो जाता, तब तक उसे बैंक खाते, फिक्स्ड डिपॉजिट या सुरक्षित डेट म्यूचुअल फंड में रखा जाएगा।

इसके अलावा, प्रस्तावित अलॉटी (निवेशकों) से जुड़ी जानकारी में भी स्पष्टता दी गई है, जिसमें Craft Emerging Market Fund PCC से जुड़े निवेश और हिस्सेदारी का विवरण शामिल है। इन बदलावों के अलावा पोस्टल बैलेट नोटिस की बाकी सभी शर्तें और जानकारियां पहले जैसी ही रहेंगी। यह Corrigendum पोस्टल बैलेट नोटिस का अभिन्न हिस्सा है और इसे उसी के साथ पढ़ा जाना चाहिए।

One Point One Solutions Share Price

एनएसई पर लिस्ट यह शेयर सुबह 10:34 बजे तक 2.05% या 1.16 रुपये गिरकर 55.53 रुपये पर कारोबार कर रहा था।

One Point One Solutions के बारे में

यह एक ऐसी कंपनी है जो BPO, KPO, आईटी सर्विसेज, टेक्नोलॉजी, ट्रांसफॉर्मेशन और एनालिटिक्स जैसे क्षेत्रों में पूरी तरह से सॉल्यूशन (फुल-स्टैक सॉल्यूशंस) प्रदान करती है। यह कंपनी बिजनेस सपोर्ट से लेकर टेक्नोलॉजी और डेटा एनालिसिस तक कई तरह की सेवाएं देती है।

One Point One Solutions Limited, One Point One Solutions postal ballot, One Point One Solutions corrigendum, BPO sector stocks, preferential issue news, postal ballot notice amendment, corporate announcement India, small cap BPO stock, stock exchange filing update, shareholder notice update, preferential allotment India, Dubai subsidiary investment, e voting postal ballot, NSE listed BPO company, Indian ITES sector news#रडर #पर #बपओ #सकटर #क #इस #कपन #क #शयर #बधवर #क #बजर #बद #हन #क #बद #द #थ #य #बड #जनकर #Details1767873180

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Instagram

This error message is only visible to WordPress admins

Error: No feed found.

Please go to the Instagram Feed settings page to create a feed.