\n\n\n\n\n\n\n
BTBazaar

सिगरेट और तंबाकू प्रोडक्ट्स बनाने वाली कंपनी, एलीटकॉन इंटरनेशनल लिमिटेड (Elitecon International Ltd) का स्टॉक आज अपने डे लो से 6 प्रतिशत से ज्यादा चढ़ा है। 

बीएसई पर उपलब्ध डेटा के मुताबिक स्टॉक का आज इंट्राडे लो 81.51 रुपये था और यहां से शेयर ने रिबाउंड करते हुए 6.74% उछलकर 87 रुपये तक पहुंच चुका है। फिलहाल खबर लिखे जानें तक शेयर दोपहर 12 बजे तक बीएसई पर 1.94% या 1.64 रुपये चढ़कर 86.37 रुपये पर कारोबार कर रहा था।

सम्बंधित ख़बरें

हाल ही में कंपनी ने दी थी बड़ी जानकारी

एलीटकॉन इंटरनेशनल ने हाल ही में अपने एक एक्सचेंज फाइलिंग में बताया था कि उसने अपने भविष्य के विस्तार और शेयरधारकों को अच्छा वैल्यू देने के लिए बड़ा कदम उठाया है। कंपनी ने बताया कि उसने मर्जर (विलय) से जुड़े टैक्स, रेगुलेटरी और ट्रांजैक्शन मैनेजमेंट के लिए ग्लोबल प्रोफेशनल फर्म Deloitte Touche Tohmatsu India LLP को अपना सलाहकार नियुक्त किया है।

फाइलिंग से मिली जानकारी के मुताबिक कंपनी का बोर्ड फिलहाल Sunbridge Agro Private Limited, Landsmill Agro Private Limited और Golden Cryo Private Limited के साथ विलय की योजना पर विचार कर रहा है, जिसके लिए सभी जरूरी वैधानिक और NCLT की मंजूरी ली जाएगी।

कंपनी ने बताया कि इस प्रस्तावित मर्जर से बिजनेस वर्टिकल्स का इंटीग्रेशन, ऑपरेशनल एफिशिएंसी में सुधार, बैलेंस शीट को मजबूती, कमाई की बेहतर स्थिरता और बाजार में कंपनी की स्थिति मजबूत होने की उम्मीद है। कंपनी का मानना है कि यह मर्जर Elitecon International Limited को लंबे समय के लिए एक मजबूत ग्रोथ प्लेटफॉर्म देगा।

1 साल में 6 गुना हुआ पैसा

इस शेयर ने निवेशकों का पैसा 1 साल में 6 गुना करते हुए 595 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। वहीं पिछले 3 साल में शेयर 8090% से अधिक और पिछले 5 साल में 8500 प्रतिशत से ज्यादा चढ़ा है। 

Elitecon International Ltd, Elitecon International share price, Elitecon International stock, Elitecon International news, cigarette stocks India, tobacco stocks India, small cap tobacco stock, BSE listed stocks, intraday stock movement, stock rebound from day low, Indian stock market news, tobacco sector shares#डल #स #जरदर #रकवर #सगरट #बनन #वल #कपन #क #शयर #म #स #जयद #क #छलग #Details1768397384

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Instagram

This error message is only visible to WordPress admins

Error: No feed found.

Please go to the Instagram Feed settings page to create a feed.