\n\n\n\n\n\n\n
BTBazaar

Best Silver ETFs: पिछले कुछ महीनों से गोल्ड के मुकाबले सिल्वर की कीमतों में तेज बढ़ोतरी हुई है। अगर सिर्फ जनवरी 2026 की बात करें तो महज 20 दिन में चांदी 74000 रुपये प्रति किलोग्राम चढ़ चुकी है। ऐसे में निवेशकों के बीच सिल्वर में निवेश को लेकर उत्साह काफी बढ़ा है। 

सम्बंधित ख़बरें

आज हम आपको इस आर्टिकल में ऐसे टॉप 5 बेस्ट सिल्वर ईटीएफ बताएंगे जिसने निवेशकों को बेहतरीन रिटर्न दिया है। यह टॉप 5 ईटीएफ को 1 महीने के रिटर्न के आधार पर तैयार किया गया है। 

1. Tata Silver Exchange Traded Fund

इस ईटीएफ का मौजूदा मार्केट प्राइस ₹31.38 है। इस ईटीएफ ने निवेशकों को बीते एक महीने में 47.75% का रिटर्न दिया है। इस ईटीएफ का एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) 2,883 करोड़ रुपये है। 

2. Zerodha Silver ETF

इस ईटीएफ का मौजूदा मार्केट प्राइस ₹31.71 है। इस ईटीएफ ने निवेशकों को बीते एक महीने में 46.93% का रिटर्न दिया है। इस ईटीएफ का एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) 819 करोड़ रुपये है। 

3. ICICI Prudential Silver ETF

इस ईटीएफ का मौजूदा मार्केट प्राइस ₹314.06 है। इस ईटीएफ ने निवेशकों को बीते एक महीने में 46.79% का रिटर्न दिया है। इस ईटीएफ का एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) 14,827 करोड़ रुपये है। 

4. Kotak Silver ETF

इस ईटीएफ का मौजूदा मार्केट प्राइस ₹299.70 है। इस ईटीएफ ने निवेशकों को बीते एक महीने में 46.74% का रिटर्न दिया है। इस ईटीएफ का एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) 3,378 करोड़ रुपये है। 

5. DSP Silver ETF

इस ईटीएफ का मौजूदा मार्केट प्राइस ₹303.12 है। इस ईटीएफ ने निवेशकों को बीते एक महीने में 46.73% का रिटर्न दिया है। इस ईटीएफ का एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) 2,171 करोड़ रुपये है। 

लगातार क्यों बढ़ रही है चांदी की कीमत?

चांदी में जारी तेजी के पीछे कई वजहें सामने आ रही हैं। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा एक बार फिर टैरिफ को लेकर सख्त रुख अपनाए जाने से ग्लोबल लेवल पर अनिश्चितता बढ़ गई है। इस बढ़ते तनाव के माहौल में निवेशक एक बार फिर सुरक्षित निवेश विकल्प के तौर पर सोना और चांदी की ओर रुख कर रहे हैं, जिससे इनकी मांग और कीमतों में उछाल देखने को मिल रहा है।

इसके साथ ही करेंसी मार्केट में तेज उतार-चढ़ाव ने भी कीमती धातुओं को सपोर्ट दिया है। कमजोर होती करेंसी और ग्लोबल अस्थिरता के बीच सोना-चांदी निवेशकों के लिए सुरक्षित ठिकाना बनकर उभरे हैं, जिससे इनके दाम और मजबूत हुए हैं।

Best Silver ETFs India 2026, top silver ETFs one month return, silver ETF investment India January 2026, Tata Silver ETF return, Zerodha Silver ETF performance, ICICI Prudential Silver ETF AUM, Kotak Silver ETF latest NAV, DSP Silver ETF returns, silver price surge January 2026 India, why silver prices are rising, silver vs gold price trend India, safe haven investment silver ETFs, silver ETF portfolio for investors, commodity ETF investment India, silver ETF best returns last one month#महन #म #क #बपर #रटरन #य #ह #टप #सलवर #ईटएफ #आपक #दव #कसम #ह1768915349

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Instagram

This error message is only visible to WordPress admins

Error: No feed found.

Please go to the Instagram Feed settings page to create a feed.