OTT Release this Week: जनवरी का आखिरी हफ्ता ओटीटी दर्शकों के लिए जबरदस्त एंटरटेनमेंट लेकर आया है। थ्रिलर, एक्शन, रोमांस- हर जॉनर में नई रिलीज आई है। महीने के अंत में सबसे ज्यादा चर्चा Dhurandhar को लेकर है, वहीं Gustaakh Ishq और कुछ इंटरनेशनल टाइटल्स भी दर्शकों की वॉचलिस्ट में शामिल हैं।
Dhurandhar (Netflix)
Dhurandhar एक हाई-ऑक्टेन एक्शन थ्रिलर है। फिल्म एक अंडरकवर स्पाई ऑपरेशन के इर्द-गिर्द घूमती है, जहां कराची के अंडरवर्ल्ड में घुसपैठ करते वक्त हीरो को आतंकियों, आईएसआई एजेंट और भ्रष्ट सिस्टम से जूझना पड़ता है। सच्ची घटनाओं से प्रेरित कहानी और तेज रफ्तार सीक्वेंस इसे हफ्ते की सबसे बड़ी रिलीज बनाते हैं।
Daldal (Amazon Prime Video)
मुंबई की पृष्ठभूमि में सेट यह क्राइम थ्रिलर एक नई नियुक्त डीसीपी की कहानी कहती है, जो सीरियल मर्डर केस सुलझाते हुए अपने अतीत के ट्रॉमा और सिस्टम की सड़ांध से भी लड़ती है। सीरीज मनोवैज्ञानिक पहलुओं को गहराई से टटोलती है।
Gustaakh Ishq (JioHotstar)
जियोहॉटस्टार पर रिलीज हुई गुस्ताख इश्क 1990 के दशक की पृष्ठभूमि में बनी रोमांटिक ड्रामा है। एक प्रिंटिंग प्रेस, शायरी और मोहब्बत के इर्द-गिर्द घूमती यह कहानी परंपरा और महत्वाकांक्षा के टकराव को दिखाती है।
The Wrecking Crew (Amazon Prime Video)
यह फिल्म एक्शन और कॉमेडी का मिश्रण है। दो अलग हो चुके भाइयों की कहानी रहस्यमयी मौत की जांच के साथ कई चौंकाने वाले राज़ खोलती है।
Wonder Man (JioHotstar)
मार्वल फैंस के लिए Wonder Man जियोहॉटस्टार पर रिलीज हो चुकी है। एक हॉलीवुड एक्टर के सुपरपावर पाने की कहानी यह मिनी-सीरीज एक्शन और हल्की-फुल्की कॉमेडी से भरपूर है।
Bridgerton Season 4 – Part 1 (Netflix)
29 जनवरी को Netflix पर Bridgerton का सीजन 4 पार्ट 1 रिलीज हुआ। इस बार कहानी बेनेडिक्ट ब्रिजर्टन और एक रहस्यमयी युवती की सिंड्रेला-सी लव स्टोरी पर केंद्रित है।
Dhurandhar OTT release this week, Daldal Amazon Prime Video series review, Gustaakh Ishq JioHotstar release date, Bridgerton Season 4 Part 1 Netflix India, OTT releases last week of January 2026, new Hindi web series this week, latest OTT movies and series India, Netflix Amazon Prime JioHotstar new releases, best OTT thrillers January 2026, romantic drama series on OTT India, crime thriller web series India 2026, Marvel Wonder Man OTT release India, weekend binge watch OTT January end#Dhurandhar #Daldal #स #लकर #Gustaakh #Ishq #तक #जनवर #क #आखर #हफत #म #OTT #पर #मलग #फल #एटरटनमट #पकज1769769616












