EV Stock: शुक्रवार को शेयर बाजार में सुस्त कारोबार के बीच स्मॉल-कैप ईवी कंपनी, Mercury Ev-Tech Ltd के शेयर में 15% से ज्यादा की तेजी देखने को मिल रही है। सुबह 10:33 बजे तक स्टॉक बीएसई पर 15.16% या 4.79 रुपये चढ़कर 36.39 रुपये पर ट्रेड कर रहा था। कंपनी का मार्केट कैप 687.89 करोड़ रुपये का है।
हाल ही में कंपनी के बोर्ड मेंबर्स ने बड़ा फैसला लेते हुए तेजस के. सोनी, चार्टर्ड अकाउंटेंट्स को कंपनी का वैधानिक ऑडिटर नियुक्त किया है और एसजेवी एंड एसोसिएट्स की प्रोपराइटर जानकी शाह को स्क्रूटिनाइजर नियुक्त किया है।
5 साल में 5000% से ज्यादा रिटर्न
BSE Analytics के मुताबिक कंपनी का शेयर पिछले 1 हफ्ते में 10 प्रतिशत से अधिक चढ़ा है तो वहीं पिछले 1 महीने में 7 प्रतिशत से ज्यादा गिरा है। वहीं पिछले 1 साल में शेयर 56 प्रतिशत गिरा है।
हालांकि पिछले 3 साल के दौरान स्टॉक 71 प्रतिशत से अधिक और पिछले 5 साल में 5245 प्रतिशत से अधिक चढ़ा है।
Mercury Ev Q2 FY26 Results
सितंबर तिमाही में कंपनी का परिचालन से रेवेन्यू सालाना आधार पर करीब 11.36% बढ़कर 15.49 करोड़ रुपये रहा जो एक साल पहले 13.91 करोड़ रुपये था। वहीं Q2 में कुल खर्च 14.56 करोड़ रुपये रहा एक साल पहले 13.07 करोड़ रुपये था। अगर नेट प्रॉफिट की बात करें तो यह सालाना आधार पर करीब 28.36% बढ़कर 1.15 करोड़ रुपये रहा जो एक साल पहले 89.59 लाख रुपये था।
Mercury EV Tech के बारे में
कंपनी की वेबसाइट से मिली जानकारी के मुताबिक यह कंपनी इलेक्ट्रिक व्हीकल से जुड़ी हर जरूरत का एंड-टू-एंड सॉल्यूशन देती है।कंपनी ई-व्हीकल के मुख्य कंपोनेंट्स जैसे बैटरी, चेसिस और मोटर कंट्रोलर खुद तैयार करती हैं। इसके साथ ही कंपनी के पास CED कोटिंग प्लांट भी है। Mercury EV Tech के प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में टू-व्हीलर्स से लेकर बसें, लोडर्स और पैसेंजर व्हीकल्स तक शामिल हैं।
Mercury EV Tech share, Mercury EV Tech stock price, EV stock India, small cap EV stock, Mercury EV Tech market cap, Mercury EV Tech results, Mercury EV Tech Q2 FY26, Mercury EV Tech profit, Mercury EV Tech revenue, electric vehicle stocks India, EV penny stock, BSE EV stocks, multibagger EV stock, Mercury EV Tech business, Indian EV sector#ससत #बजर #म #दड #य #ईव #सटक #सल #म #स #जयद #रटरन #शयर #परइस #स #कम1769460177











